रिश्ते जीवन का आधार है ,रिश्तो में ही अपनों का प्यार है .यूं तो रिश्ते होते हैं कई प्रकार के,जिन रिश्तो में प्यार विश्वास और सम्मान हो ,वही रिश्ते अपनों की पहचान हैं ..रिश्ता खून का या जज्बात का होता है,जो रिश्तो को बनाए रखें वह विश्वास होता है..अटूट रिश्ते भी दम तोड़ देते हैं कभी,जब रिश्तो में झूठ और विश्वासघात होता है ..बात अगर अपनों की करें तो,रिश्तो से ही अपना संसार होता है.सुख हो या हो दुख साथ में परिवार होता है..बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान लगती है,जब बड़ों का सर पर हाथ होता है..सम्मान करते बड़ो का और छोटों से प्यार होता है ,जिस घर में होती माता पिता की सेवा उस घर में साक्षात भगवान होता है ..रिश्तो की कीमत उनसे जाने जिनका दुनिया में कोई नहीं होता,हासिल कर ले चाहे कितनी भी सफलताएं,खुशी में तो सब आ जाते हैं ,पर दुख में कोई साथ ना रहता..सब कुछ होता है पास में ,फिर भी मन में सुकून ना होता..रिश्तो के बिना कोई जीना नहीं होता, रिश्तो में हो अगर मिठास तो कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता....
Meri Kavitayen - Meri Kahaniyan by Kavi Prakash Jaha apko हिन्दी कविताएँ, हिंदी काव्य, Hindi Poetry, Hindi Poems, हिंदी दोहे etc..
Monday, June 29, 2020
अनमोल होते हैं रिश्ते
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अस्तित्व औरत का 👩
औरत एक माँ हैं एक पत्नी हैं एक सास हैं। औरत तो जिन्दगी जीने का एहसास हैं। औरत को पैरो की धूल समझना इंसान की भूल हैं। और...
1 comment:
Bhut sundar
Post a Comment