आओ बताऊँ एक एसी दुकान,
जहाँ मिलता है हेल्थ् ,वेल्थ, और सम्मान..
गुड मोर्निंग से ले कर गुड नाईट तक का,
रहता है वहा सारा सामान..
डिस्काउंट मिलता है, और आती हैं इनकम,
क्वालिटी मैं भी नंबर वन है फिर भी ना आए पसंद कोई प्रोडक्ट तो हो जाता रिटर्न..
ऑफर आते हैं कई सारे और साथ में बिल भी मिलता,
हमारे खर्चों को ही हमारी इनकम में बदलता..
हेल्थ केयर के फूड सप्लीमेंट हो या हो आयुसंते के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट,
पर्सनल केयर के प्रोडक्ट हो, या हो एग्री के,
स्वस्थ रखते हैं हमको कई बीमारियों से बचाते हैं..
शार्प का एयर प्यूरीफायर हो या हो वाटर प्यूरीफायर,
शुद्ध हवा शुद्ध जल देकर कई रोगों से बचाकर लंबा जीवन देते हैं..
आओ बताऊँ एक ऐसी दुकान, जहां मिलता है हेल्थ वेल्थ और सम्मान..
मिलती एक बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी,
एक अलग पहचान बनाने को..
पूरी होती समय की आजादी, मनचाहा जीवन जीने को..
आती 9 तरह की इनकम,
पूरी फैमिली का फ्यूचर बनाने को..
वेस्टीज ही है एक ऐसी दुकान, जहां मिलता है हेल्थ वेल्थ और सम्मान..
वेस्टीज हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन चलाती,
एक हजार प्लस बच्चों का पालन पोषण कराती..
ब्लड डोनेशन कैंप भी वेस्टिज चलाती है ,
कई सारे लोगों की जानें भी बचाती है..
आओ मिलाते हैं वेस्टीज के तीन महा गुरुओं से ,
मिस्टर गौतम बाली , मिस्टर कनवर वीर सिंह और मिस्टर दीपक सूद सर जी से...
डायरेक्ट सेलिंग में 20 सालों का इन तीनों को अनुभव है,
डायरेक्ट सेलिंग में वेस्टीज का बेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम है..
कम समय में एक बहुत अच्छी ग्रोथ से अपनी अलग पहचान बनाई हैं,
भारत की ही कंपनी वेस्टीज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 वीं रैंक पाई है...
आत्मनिर्भर होगा हमारा भारत, जल्दी ही वह दिन भी आएगा,
अंतर्राष्ट्रीय स्तर में वेस्टीज टॉप 10 में अपनी अलग पहचान बनाएगा....
विश यू वेल्थ
4 comments:
Very nuce
Bahut Bdiya kavita
बहुत ही शानदार अद्भुत अतुल्य कविता के माध्यम से आपने बहुत ही खूबसूरती से वेस्टीज दुनिया की सबसे बेहतरीन लाजवाब प्लेटफार्म के बारे में व्याख्यान किया है
बहुत ही शानदार अद्भुत अतुल्य तरीके से आपने अपनी सुंदर कविता के माध्यम से वेस्टीज को सुंदर पंक्तियों में पिरोया है आपकी कविता निश्चित तौर पर सराहनीय है विश यू वेल्थ
Post a Comment