Sunday, July 12, 2020

मुश्किलें तो आती हैं..

चलते चलते राहों में कांटे बहुत मिलेंगे 
पहुंचते-पहुंचते मंजिल तक मुश्किलें बहुत बढ़ेगी 
ना कदम डगमगाना ,ना पीछे कदम हटाना
 हर मुश्किलों को तुम हौसलो से डराना 
मंजिल को तुम अपनी निगाहों में बसा लेना
 बस मेहनत और लगन से आगे बढ़ते जाना
 मिलेगी मंजिल तुमको ,सफलताएं कदम चूमेगी . 
दिन वो भी आयेगा जब कायनात भी झूमेंगी.. 

No comments:

अस्तित्व औरत का 👩

औरत एक माँ हैं एक पत्नी हैं एक सास हैं।     औरत तो जिन्दगी जीने का एहसास हैं।  औरत को पैरो की धूल समझना इंसान की भूल हैं।     और...